Thana Samadhan Divas Grievances Addressed by SDM and Police in Kotwali बिलारी में आई आठ शिकायतें,सिर्फ दो निस्तारित , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThana Samadhan Divas Grievances Addressed by SDM and Police in Kotwali

बिलारी में आई आठ शिकायतें,सिर्फ दो निस्तारित

Moradabad News - कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। एसडीएम विनय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। आठ शिकायतों में से दो का मौके पर निस्तारण हुआ। किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 13 Sep 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
बिलारी में आई आठ शिकायतें,सिर्फ दो निस्तारित

कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस बीच एसडीएम विनय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर आठ शिकायतें आई,जिनमें सिर्फ दो का मौके पर निस्तारण हो पाया। थाना समाधान दिवस में अहलादपुर देवा के रन सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसी के परिवार के कुछ लोग उसे दरवाजा नहीं खोलने दे रहे हैं, जिस पर एसडीएम ने तत्काल ही कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप को मामले की जानकारी कर पीड़ित मदद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बहादुरपुर गांव के बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण थाना दिवस में पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य सड़क को उखड़वा दिया गया है जिससे वहां पर बरसाती पानी भरा रहता है और बच्चों को निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है उन्होंने एसडीएम से शीघ्र सड़क डलवाने की मांग की है इसके अलावा भूमि विवाद अवैध कब्जा आदि समेत 8 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है एसडीएम विनय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल ही संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया है उन्होंने कहा कि हर हाल में पीड़ित के साथ न्याय होगा।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप के अलावा तहसील के कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।