उत्कर्ष समारोह में तीन बसों से लखनऊ जाएंगे ठाकुरद्वारा के कर्मचारी और प्रधान
उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह का आयोजन 15 दिसबंर 2021 को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में किया जाएगा। सम्मलेन को सफल बनाने को भारी संख्या में...
ठाकुरद्वारा। संवाददाता
उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह का आयोजन 15 दिसबंर 2021 को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में किया जाएगा। सम्मलेन को सफल बनाने को भारी संख्या में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और ग्राम सचिवों को लखनऊ ले जाया जाएगा।
सोमवार को ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी डा.मनीष चंद्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र से तीन बसों में सवार हो कर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मलेन में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुबह 10.00 बजे ब्लाक कार्यालय पर एकत्र होकर सभी तीन बसों से रवाना होंगे।बैठक में सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह, अवर अभियंता निर्मल कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष वीर सिंह वीरू, प्रधान कुलदीप सिंह त्यागी एडवोकेट, सहायक विकास अधिकारी जयलाल शर्मा, रविराज सिंह, रजनीकांत सिंह, कपिल कुमार, मुकेश यादव, मोहिता चौहान, ग्राम प्रधान रामौतार सिंह, सोनू, राहुल, अकील अहमद, नाजिर अहमद, शरीफ अहमद आदि मौजूद रहे।
