Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThakur Rambeer Singh Urges Faster Development in Kundarki Constituency

जल निकासी और आधारभूत सुविधाओं के कार्यो में लाएं तेजी: रामवीर

Moradabad News - कुंदरकी विधायक ठाकुर रामबीर सिंह ने गुरुवार को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए बैठक की। उन्होंने जल निकासी, सड़क निर्माण और आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया। विधायक ने गरीबों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 6 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
जल निकासी और आधारभूत सुविधाओं के कार्यो में लाएं तेजी: रामवीर

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामबीर सिंह ने गुरुवार को मूंढापांडे ब्लॉक सभागार में ब्लॉक अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और बीडीसी मेंबरों के साथ गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। विधायक ने क्षेत्र में जल निकासी, सड़क निर्माण व आधारभूत सुविधाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। गरीब ग्रामीणों के आवासों के सर्वे में अगर पात्रों के आनलाइन सर्वे में परेशानी आ रही है, तो उनके आवासों के सर्वे कराने के लिए प्रयास करेंगे। ब्लॉक क्षेत्र में पात्रों के आवासों का सर्वे सप्ताह भर में करें। इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर योजना का लाभ कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए चलायी जा रही जलकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता लायें, सभी विकास कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाये। इसके साथ ही विकास योजनाओं में जनता की सहभागिता और उनकी राय लेनी चाहिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक,दवा और उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए पहल की जाये। बैठक में ब्लॉक प्रमुख डाक्टर नवदीप यादव, बीडीओ अशोक कुमार, एडीओ आईएसबी अमरीश यादव, एडीओ समाज कल्याण प्रशांत कुमार,एडीओ पंचायत दिवेश कन्हैया,जय सिंह, विक्की ठाकुर, प्रधान नज़र अली, विनोद कुमार, विक्की कुमार,गोविंद प्रशाद सिंह सैनी, जाहिद अली,फारुख पाशा, सतेन्द्र सिंह, इरफान अली, मोहम्मद फारुख, हिमांशु चौहान  आदि  मौजूद  रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें