ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसमारोह मे दस लाभार्थियों को बांटा गोल्डन कार्ड

समारोह मे दस लाभार्थियों को बांटा गोल्डन कार्ड

रविवार को पंचायत भवन सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण हुआ। जिले में दस पात्रों को गोल्डन कार्ड देकर योजना का शुभारंभ किया गया। कांठ विधायक राजेश कुमार...

समारोह मे दस लाभार्थियों को बांटा गोल्डन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 23 Sep 2018 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को पंचायत भवन सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण हुआ। जिले में दस पात्रों को गोल्डन कार्ड देकर योजना का शुभारंभ किया गया। कांठ विधायक राजेश कुमार चुन्नू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

मुख्य अतिथि विधायक राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वस्तरीय पहल की है। इस योजना से गरीब आदमी को दवा के अभाव में सरकार मरने नहीं देने का संकल्प लिया है। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.विशेष गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार लोक कल्याणकारी संकल्पना को लेकर काम कर रही है। कहा कि रांची से प्रधानमंत्री के इस लाइव कार्यक्रम का प्रसारण इसीलिए किया जा रहा है कि लोग इसे ठीक से समझ लें। राज्यमंत्री गोपाल अंजान, शहर विधायक रितेश गुप्ता, विधायक बढ़ापुर सुशांत कुमार सिंह ने योजना की विस्तार से चर्चा की। सीएमओ डा.विनीता अग्निहोत्री ने बताया कि इस योजना को प्रभावी करने के प्रयास जारी हैं। आरोग्य मित्र बनाने और पात्रों के चयन को लेकर विभाग सतत प्रयास कर रही है। समारोह में विभाग की कर्मचारी,आशा और जिले भर के विभिन्न संगठन के सदस्य भाग लिए।

अतिथि के रूप में हुए शामिल

डा.विशेष गुप्ता,अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग, गोपाल अंजान, उपाध्यक्ष खादी ग्राम्य उद्घोग बोर्ड, रितेश गुप्ता, शहर विधायक, सुशांत कुमार सिंह, विधायक बढ़ापुर, डीएम राकेश कुमार सिंह, प्रिया अग्रवाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, डा.अंजू लोचब,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, एडी हेल्थ डा.सत्या सिंह आदि रहीं।

इन अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

जिला चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय,सीएचसी ठाकुरद्वारा,सिद्ध हास्पिटल, क्रिस्ट हास्पिटल, रामगंगा हेल्थ सेंटर, आरएसडी हास्पिटल,गैलेक्सी सर्जिकल सेंटर, कासमास हास्पिटल, सीएल गुप्ता आई अस्पताल, श्री साईं हास्पिटल, बीएमएचआरसी हास्पिटल

योजना की फैक्ट फाइल

शहरी में लाथार्थी-87925

देहात के लाथार्थी-131850

पंद्रह अस्पतालों का चयन

पात्रों को मिलेगा पांच लाख रुपए बीमा का लाभ

उन्हें मिला गोल्डन कार्ड

गीता, शबाना,ताहिरा, अन्नू, चंपा देवी, अनुज, चंद्रा देवी, राजेश कुमार, चंद्रभान गुप्ता,अफसाना

जिले में पंद्रह केंद्र बने हैं। जिन के अस्पतालों से योजना का लाभ बीमार लोगों को हासिल होगा। इसके तहत जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और ठाकुद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य मित्र नामित किए गए हैं। जबकि निजी अस्पतालों को खुद आरोग्य मित्र का ऐलान करना है। सभी इस कार्य के लिए आरोग्य मित्र की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

डा. दीपक वर्मा, नोडल अफसर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें