तहसीलदार ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण
तहसीलदार ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण

तहसीलदार प्रभा सिंह ने ग्रामीण आंचल के अनेक राशन विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया और उनकी कार्यशैली, बाट, माप आदि चेक किए और कई को सुधार के निर्देश दिए। बुधवार सुबह से ही तहसीलदार प्रभा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के थांवला, सफीलपुर आदि गांवों की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने राशन विक्रेताओं की कार्यशैली को परखा और सभी को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन का वितरण करें। पांच-पांच की संख्या में गोल घेरे बनाकर राशन का वितरण करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मशीन नहीं चलती है तो वह रजिस्टर बना कर बिना अंगूठा लगाए ही राशन का वितरण करें और बाद में अंगूठा लगवा लें। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस से जंग जीतने के टिप्स बताए। सैनिटाइजर का उपयोग करना, बार-बार हाथ धोने की अपील की। कई राशन डीलरों को अपने कार्य के प्रति सुधार के निर्देश दिए।फोटो सहित
