पढ़ाई के साथ तकनीकी कौशल जरूरी
एमआईटी में कोविड-19 का शिक्षा के क्षेत्र में प्रभाव विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना ने शिक्षण संस्थाओं पर विराम सा लगा दिया है। इसके बावजूद शिक्षक अपने अनुभव विद्यार्थियों...

एमआईटी में कोविड-19 का शिक्षा के क्षेत्र में प्रभाव विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। अनिल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना ने शिक्षण संस्थाओं पर विराम सा लगा दिया है। इसके बावजूद शिक्षक अपने अनुभव विद्यार्थियों तक पहुंचाने में जुटे हैं। श्वेतांगना संतराम ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अब पढ़ाई के साथ तकनीकी कौशल जरूरी है। डॉ. एमएम शर्मा ने कहा कि लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ काम करना होगा। इससे ऑनलाइन टीचिंग में गुणवत्ता आएगी। संस्थान के निदेशक, डॉ. रोहित गर्ग ने कहा कि इस तरह की आपदाएं नवाचार को भी जन्म देती हैं। एमआईटी परिवार से वाईपी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। एसएससीए की प्रधानाचार्या, बबीता अग्रवाल के साथ ही एमआईटी के सभी विभाग प्रभारी व शिक्षक शामिल रहे।
