48वीं यूपी सीनियर स्टेट खोखो चैंपियनशिप की टीम का चयन
मुरादाबाद। डिस्ट्रिक्ट मुरादाबाद खो-खो एसोसिएशन की ओर से सोमवार को मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में 48वीं यूपी सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप के लिए...
मुरादाबाद। डिस्ट्रिक्ट मुरादाबाद खो-खो एसोसिएशन की ओर से सोमवार को मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में 48वीं यूपी सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 15 व बालिका वर्ग में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। टीम के चयनकर्ताओं में विपिन जखमोला, धीरज कुमार, गिरीश चंद्रा शामिल रहे। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बताया कि चयनित टीम 17 दिसंबर को गौतम बुध नगर के लिए प्रस्थान करेगी। जिला खो-खो एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष रोहित कुमार ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और और बताया कि आने वाले 14, 15 और 16 दिसंबर को चयनित टीम के लिए एक कैंप की व्यवस्था की गई है। जिसमें खिलाड़ी अपने सभी तकनीकी नियमों को और अच्छे से जान कर राज्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
