ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादशिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर लगाया ताला

शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर लगाया ताला

माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उप्र की ओर से सोमवार को सुबह-सुबह शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय पर ताला लगाया और घंटों नारेबाजी की। सरकार की ओर से वित्तविहीन शिक्षकों के...

शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर लगाया ताला
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 04 Jul 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उप्र की ओर से सोमवार को सुबह-सुबह शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय पर ताला लगाया और घंटों नारेबाजी की। सरकार की ओर से वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय को बंद किए जाने पर शिक्षकों में रोष था। शिक्षक विधायक संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि गत वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय को बंद किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में भारी दुख और आक्रोश है। माध्यमिक स्तर पर 87 प्रतिशत छात्रों को पढ़ाने वाले 2.5 लाख वित्तविहीन शिक्षक व कर्मचारी इससे प्रभावित हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद ने कहा कि जहां एक ओर सरकार से उम्मीद थी कि वित्तविहीन शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय देकर इनका भविष्य बेहतर बनाएंगे, वहीं सरकार ने पहले से मिलने वाले मानदेय पर भी रोक लगाकर शिक्षकों को निराश कर दिया है। घंटों तालाबंदी और नारेबाजी के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से शिक्षकों ने मांग की कि पूर्व की भांति मानदेय को जारी रखा जाए। उन्होंने मानदेय बढ़ाते हुए छूटे हुए शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी मानदेय की मांग की। इसके अलावा शिक्षकों ने विद्यालयों में समान शिक्षा दे रहे सभी शिक्षकों को समान वेतन देने, 2010 की मान्यता के बाद अब तक कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शासन द्वारा दिए जा रहे मानदेय की व्यवस्था में सम्मिलित करने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नाम के पूर्व अंशकालिक शब्द को हटाकर शिक्षक पद नाम से संबोधित करने आदि की भी मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें