आईएफटीएम विश्वविद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
Moradabad News - आईएफटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने शिक्षा के महत्व पर बात की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया,...

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में पूरे उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल और स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ. निशा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अग्रवाल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। शिक्षक हमारे जीवन को ज्ञान, संस्कार और अनुशासन से प्रकाशित करते हैं। वे हमें केवल पढ़ाई ही नहीं सिखाते, बल्कि अच्छे इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने की राह दिखाते हैं।
कुलसचिव डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि हम सभी को विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही संस्कारी बनाकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थियों की विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही प्रबंधन विभाग के के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश यादव, होटल प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मेघा भाटिया, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सक्सेना और डॉ. हिमांशु गुप्ता ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती गर्ग के निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के विभिन्न विभागों के सभी शिक्षकों एवं 150 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




