
शिक्षा और शिक्षा के महत्व को डॉ. राधाकृष्णन ने दी प्राथमिकता
संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद में गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या प्रो. चारु महरोत्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने शिक्षा और...
मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्या प्रो. चारु महरोत्रा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गुरु जंभेश्वर विवि के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी की ओर से दिया गया संदेश पढ़ा। प्राचार्या प्रो. चारू ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन ने सदैव शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को प्राथमिकता दी। इस मौके पर प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. सुदेश, डॉ. इंदू सिंह, प्रो. प्रवीण सैनी, प्रो. करुणा आनंद, डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. सीमा रानी, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सुनीति लता, प्रो. किरण साहू, प्रो. किरण त्रिपाठी, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो. वंदना पांडेय, प्रो एकता भाटिया, डॉ. रूपाली, डॉ. प्रेमलता आदि मौजूद रहीं।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




