ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादशिक्षक दिवस पर बेटी बचाने का संकल्प

शिक्षक दिवस पर बेटी बचाने का संकल्प

नगर के हरिमंगल महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए प्रेरित किया गया। वहीं अनेकों खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। हरिमंगल महाविद्यालय...

शिक्षक दिवस पर बेटी बचाने का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 06 Sep 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के हरिमंगल महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए प्रेरित किया गया। वहीं अनेकों खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। हरिमंगल महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अनोखे लाल यादव व प्राचार्य डा. राजेश रंजन ने शिक्षक दिवस के मौके पर डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डा. ज्योति गुप्ता, डा. रमा यादव, डा. कंचन शुक्ला, डा. भगवान शर्मा, डा. इरशाद अली खां, डा. रश्मि सिंह, आशीष कुमार, डा. कंचन शुक्ला, आशीष कुमार, अजय कुमार आदि सहित अनेकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा श्रीमनमोहन शर्मा सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में डा. सवपल्ली राधा कृष्णनन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि हमें डा. राधा कृष्णनन के जीवन चरित्र से संदेश लेना चाहिए। इस मौके पर प्रंबधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, चेयरमैन अभिषेक भारद्वाज, प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर आदि सहित अनेकों मौजूद रहे। स्टेशन रोड स्थित सिल्वर ओक अकादमी स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस बीच स्कूल प्रबंध की ओर से शिक्षक, शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमें डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिये। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक हेमन्त सहाय , प्रधानाचार्य कंचन कुमार आदि ने शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरूस्कृत किया गया।फ ोटो: 1,2,18

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें