ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपार्टी में पद दिलाने के नाम पर वसूली,सर्किट हाउस पर हंगामा

पार्टी में पद दिलाने के नाम पर वसूली,सर्किट हाउस पर हंगामा

सर्किट हाउस में जहां एक ओर सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लोगों की दिक्कतें सुन रहे थे,ठीक उसी समय संभल के कुछ युवकों ने सर्किट हाउस गेट पर हंगामा...

पार्टी में पद दिलाने के नाम पर वसूली,सर्किट हाउस पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 18 Jul 2018 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्किट हाउस में जहां एक ओर सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लोगों की दिक्कतें सुन रहे थे,ठीक उसी समय संभल के कुछ युवकों ने सर्किट हाउस गेट पर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि संभल के जिलाध्यक्ष ने पार्टी में पद दिलाने के नाम पर चार लोगों से मोटी रकम ऐंठ ली और अब लौटाने के नाम पर टालामटोली कर रहे हैं। यह सभी लोग मंत्री से मुलाकात कर शिकायत करने की बात पर अड़े रहे। जैसे तैसे मामले को शांत कराया गया। बुधवार को सर्किट हाउस परिसर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरा दिखा। वजह यहां मंडल के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन था। सर्किट हाउस के सभागार में अलग अलग मंडलों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे थे, कि इसी बीच कुछ युवक मीटिंग हाल के बाहर पहुंचे और संभल जिलाध्यक्ष अमित कुमार पर सदस्यता शुल्क के नाम पर 51-51 सौ रुपए लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। हो हल्ला होते ही वहां भीड़ लग गई। संभल से एडवोकेट सनी के संग आए देवराज, रामबहादुर,पप्पू यादव और पन्ना लाल ने आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष को सभागार से बुलाकर खरी खोटी सुनाई। आरोप लगाने वाले युवकों ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने दस रुपए की सदस्य शुल्क रसीद पर 51 सौ रुपए लिखकर यह वसूली की। हंगामा बढ़ने पर लोगों की मदद से मामला शांत कराया गया। जब इस वसूली पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ओमप्रकाश राजभर से बात की तो उन्होंने कहा कि हर गड़बड़ी की जानकारी उन तक नहीं पहुंच पाती, शिकायतों पर पश्चिम यूपी की कमेटी को भंग किया गया और बुधवार को नई कमेटी बनाने को पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें