ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपूर्ति निरीक्षक ने राशन डीलरों को दी चेतावनी, खाद्य वितरण में न करें कोताही

पूर्ति निरीक्षक ने राशन डीलरों को दी चेतावनी, खाद्य वितरण में न करें कोताही

फोटो संख्या 11 राशन डीलर की बैठक को संबोधित करते पूर्ति निरीक्षक

पूर्ति निरीक्षक ने राशन डीलरों को दी चेतावनी, खाद्य वितरण में न करें कोताही
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 01 Dec 2021 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम सभागार में बुधवार को पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने राशन डीलरों के साथ बैठक की। कहा कि सभी राशन डीलरों को सरकार द्वारा कार्डधारकों को तेल, चना और नमक, गेहूं व चावल के 10 दिसंबर से निशुल्क वितरण करने में बिल्कुल कोताही न बरतें। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेल व नमक और चना प्रति किलोग्राम पैकेट के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर सरकारी मोहर लगी होगी। यदि कोई व्यक्ति सरकारी मोहर लगा पैकेट बेचता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। यह योजना 28 अक्टूबर 2021 तक जितने कार्ड प्रचलित है, उन्हीं कार्ड धारकों के लिए है। नए कार्डधारक इसमें सम्मिलित नहीं होंगे। सभी राशन डीलर एक दिसंबर से चार दिसंबर तक लेखपाल व सेक्रेटरी से सत्यापन अवश्य करा लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें