Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSummer Special Trains Delayed Passengers Face Long Waits Amid Heat
पीक सीजन में समर स्पेशल ट्रेनें 17 घंटे तक लेट

पीक सीजन में समर स्पेशल ट्रेनें 17 घंटे तक लेट

संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद में गर्मी के सीजन में चल रही समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए समस्याओं का सबब बन गई हैं। कई ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उदाहरण के...

Sat, 7 June 2025 09:22 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। गर्मी के सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए चलीं समर स्पेशल ट्रेनें दुश्वारी का सबब बनी हैं। आराम दायक सफर की बजाय ट्रेनों की लेटलतीफी मुश्किल सफर में बदल गई हैं। सफर में अब दो गुना से भी ज्यादा समय लग रहा है। शनिवार को भी समर स्पेशल ट्रेनें लेट रहीं। राजगीर से हरिद्वार जा रही समर स्पेशल ट्रेन 17 घंटे लेट रही। अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 13 घंटे देरी से पहुंची। नार्मल ट्रेनों के मुकाबले समर स्पेशल ट्रेनों का किराया दो गुना तक ज्यादा है। रेलवे ने पीक सीजन में इन ट्रेनों का संचालन कर रहा है पर मौजूदा स्थिति में इन ट्रेनों का सफर परेशानी व मुश्किल भरा बनकर रह गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

भीषण गर्मी में ट्रेनों की चाल न सुधरने से यात्रियों को स्टेशनों पर रात गुजारना पड़ रहा है। तड़के तीन बजे मुरादाबाद आने वाली राजगीर हरिद्वार स्पेशल-03223 ट्रेन भी 17.43 घंटे लेट है। ट्रेन मुरादाबाद में रात साढ़े आठ बजे के बाद पहुंची। वापसी में अब यह ट्रेन 17 घंटे देरी से चलेगी। गंगा स्नान के लिए चली हरिद्वार से लखनऊ स्पेशल ट्रेन भी साढ़े चार घंटे लेट रही। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकता रहती है कि गाड़ियों को समय पर चलाया जाए, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। फिलहाल हमारे मंडल में कोई भी ट्रेन लेट नहीं है। पीछे से कई गाड़ियां लेट हैं। कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। ट्रेन -नंबर लेट-- घंटे में राजगीर-हरिद्वार 03223-- 17.22 घंटे हरिद्वार से राजगीर- 03224- 17.00 घंटे देरी से चलेगी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार 05283- 10.29 घंटे आनंद विहार- मुजफ्फरपुर - 05284- 11.34 घंटे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार- 04017 - 9.26 घंटे न्यूजलपाई गुड़ी से अमृतसर - 04653 - 2.41 घंटे गुहावटी समर स्पेशल 04606 - 5.05 घंटे रक्सौल से दिल्ली 04025 - 6.25 घंटे पटना से चंडीगढ़ 04503 - 6.52 घंटे धनबाद से चंडीगढ़ 03311 - 2.06 घंटे