ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में हड़ताली एनएचएम कर्मचारी मुखर, टीकाकरण को झटका

मुरादाबाद में हड़ताली एनएचएम कर्मचारी मुखर, टीकाकरण को झटका

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताली कर्मचारियों के तेवर दूसरे दिन...

मुरादाबाद में हड़ताली एनएचएम कर्मचारी मुखर, टीकाकरण को झटका
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 01 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताली कर्मचारियों के तेवर दूसरे दिन और ज्यादा तीखे हो गए। वहीं कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कोरोना टीकाकरण की मुहिम को भारी झटका लगा। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना का टीकाकरण घटकर आधा रह गया

सात सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारी मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए थे। मुरादाबाद में 900 कर्मचारियों के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत होने से उनकी हड़ताल का स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बुरा असर दिखाई दिया। कई सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज से जुड़ी सेवाओं पर भी हड़ताल का असर पड़ा। बुधवार को हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों का हुजूम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा नजर आया।।मंगलवार की तुलना में धरना प्रदर्शन पर बैठे हड़ताली कर्मचारियों की संख्या बुधवार को काफी बढ़ गई। हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि हेमंत चौधरी आदि भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। परिषद की तरफ से एनएचएम संविदा कर्मियों को आंदोलन में पूर्ण समर्थन का एलान किया। टीकाकरण के कार्य में मुख्य रूप से लगी एएनएम के भी हड़ताल में शामिल होने की वजह से टीकाकरण पूरी तरह से प्रभावित हुआ। शहरी क्षेत्र में स्थित अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर इस हड़ताल की वजह से ताला लटका रहा। वहां टीकाकरण नहीं हो सका। बुधवार को करीब 7500 लोगों को ही कोरोना के टीके लगाए जा सके। मंगलवार को 14 हजार लोगों को टीका लगा था जबकि सोमवार को 35 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया था। एनएचएम संविदा कर्मियों की हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई। हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीजुर रहीम ने की। इसमें रघुवीर सिंह, डॉ शकील अहमद, डॉ अनीता मौर्य,डॉ रविंद्र यादव फुरकान डॉक्टर पूनम, चंद्रशेखर, छत्रपाल, विमल शर्मा, परविंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें