ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएसएसपी ने देर शाम लिया कांवड़िया रूट का जायजा

एसएसपी ने देर शाम लिया कांवड़िया रूट का जायजा

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक तथा एसपी देहात ने देर शाम क्षेत्र में घूमकर कांवडि़यों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था तथा सहायता शिविर का जायजा लिया। इस दौरान दोनों थानों की पुलिस को कांवड़ियों की सहायता और सुरक्षा का...

एसएसपी ने देर शाम लिया कांवड़िया रूट का जायजा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 05 Aug 2018 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कांठ। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक तथा एसपी देहात ने देर शाम क्षेत्र में घूमकर कांवडि़यों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था तथा सहायता शिविर का जायजा लिया। इस दौरान दोनों थानों की पुलिस को कांवड़ियों की सहायता और सुरक्षा का ध्‍यान रखने के निर्देश दिये। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक जे0 रविन्‍द्र गौड़ और एसपी देहात उदयशंकर सिंह रविवार की देर शाम क्षेत्र में पहुंचे और इसके बाद वह थाना कांठ क्षेत्र में नगर में चौकी के पास लगे पुलिस के कांवडि़यों की सहायता के लिये लगाये गये शिविर में पहुंचे और वहां पर व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली और इसके बाद वह थाना कांठ तथा जनपद बिजनौर के थाना स्‍योहारा के बार्डर पर पहुंचे और वहां भी उन्‍होने कांवडि़यो की सहायता के लिये लगाये गये शिविर में कांवडि़यों की सुरक्षा तथा सहायता के बारे में जानकारी ली और प्रभारी निरीक्षक थाना कांठ सुधीरपाल धामा को कांवडि़यों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का पूरा ध्‍यान रखने और सहायता शिविरों में कांवडि़यों की सहायता शिविरों में कांवडि़यों की सहायता करने के निर्देश दिये। इसके अलावा वाहनों के आवागमन की व्‍यवस्‍था भी देखी। इस अवसर पर कस्‍बा इंचार्ज कांठ संजीव कुमार, समाजसेवी सुबोध चौधरी, डॉ सिराजुद्दीन अंसारी, खलील अहमद, पुष्‍पेन्‍द्र विश्‍नोई, नवदीप शर्मा, मोनू विश्‍नोई, रणवीर सिंह यादव, गौरक्षक दल के जिलाध्‍यक्ष विकास शर्मा सहित अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें