जिले के सभी ब्लाक के हर गांवों में खेल मैदान बनाए जाने हैं, इसके लिए जिला युवा कल्याण विभाग ने दस गांव में मैदान के लिए जमीन चिंहित कर ली है। इसमें से आठ गांव में खेल मैदान का काम शुरू हो गया है। यह सभी काम मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद युवा कल्याण विभाग आउटडोर खेलों के लिए खेल सामग्री देगा। मनरेगा के तहत वर्ष 2020-2021 में हर जिले में खेल मैदान का विकास तमाम काम कराए जा रहे हैं। जिला मुरादाबाद में जिला युवा कल्याण विभाग को हर ब्लाक के एक गांव में खेल मैदान की जिम्मेदारी दी गई है, जिसको लेकर विभाग ने आठ ब्लाक में दस खेल मैदान के लिए जमीन चिंहित कर ली है, जिसमें से आठ में काम भी शुरू हो गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान ने बताया कि कुंदरकी के गांव हरियाना,मूंढापांडे के समदी शिवपुरी,बिलारी के मंगूपुरा,छजलैट के मौढ़ा तैय्या,डिलारी के जलालपुर खालसा,ठाकुरद्वारा के पानूवाला,भगतपुर टांडा के निवाड खासऔर मुरादाबाद के नगलावनवीर में काम शुरू हो गया है। बताया कि जल्द मैदान का काम पूरा होने के बाद विभाग की ओर इन मैदानों पर वालीबाल,फुटबाल के लिए खेल किट दिलाने की व्यवस्था कराई जाएगी।
अगली स्टोरी