Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSpeeding Bike Hits Pedestrians in Shahabad Road Accident One Dead

तेज रफ्तार बाइक ने पैदल टहल रहे राहगीरों को रौंदा, एक की मौत

Moradabad News - शाहबाद रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक राहगीर आसिफ की मौके पर मौत हो गई। दूसरा राहगीर इरशाद मामूली घायल हुआ। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आसिफ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 11 Oct 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक ने पैदल टहल रहे राहगीरों को रौंदा, एक की मौत

नगर के शाहबाद रोड पर पैदल टहल रहे लोगों को तेज रफ्तार बाइक ने रौंद डाला। इस हादसे में पैदल चल रहे एक राहगीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा राहगीर घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। हादसा शुक्रवार रात 9:30 बजे का है, शाहबाद रोड चौराहे पर अस्पताल के पास बिलारी निवासी इरशाद पुत्र नन्हे और आसिफ पुत्र बाबू पैदल टहल रहे थे। इसी बीच बिलारी दिशा की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक में दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पैदल चल रहे आसिफ पुत्र बाबू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इरशाद मामूली घायल हो गया।

सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतक आसिफ अविवाहित था, पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।