SP Launches PDA Discussion Program to Promote Ambedkar s Ideals and Constitution समाज को बांटने का काम कर रही भाजपा : जयवीर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSP Launches PDA Discussion Program to Promote Ambedkar s Ideals and Constitution

समाज को बांटने का काम कर रही भाजपा : जयवीर

Moradabad News - संविधान की रक्षा और बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सपा द्वारा 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बिलारी नगर में भाजपा पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 26 Dec 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on
समाज को बांटने का काम कर रही भाजपा : जयवीर

संविधान को बचाने और बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टरवार 'पीडीए' (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को बिलारी नगर में पीडीए चर्चा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है। क्योंकि इस देश में भाजपा बाबा साहेब के संविधान के अनुसार शासन नहीं कर रही है। देश की जनता ने बड़ी उम्मीद से वोट देकर नरेन्द्र मोदी को शासक बनाया। शासक बनने के बाद जो वादे किए वह पूरे नहीं किए। कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 लाख रुपये कहां गए, जो किसानों के खाते में आने वाले थे। भाजपा ने किसानों के रास्ते में बड़े-बड़े भाले बिछाए हैं। जब इनके अन्याय के खिलाफ महिलाएं-नौजवान सड़कों पर आते हैं तो पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले जाती है। उन्होंने बताया कि ‘पीडीए चर्चा कार्यक्रम में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, संगठन के सभी पदाधिकारी और आनुषांगिक संगठनों के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल होंगे। चर्चा कार्यक्रमों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही, सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जाति जनगणना और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, हाजी उस्मान, डॉ. विकास चौधरी, फुरकान अली, सौरभ यादव, अफरोज जहां वारसी, मज्जू खान, अरविन्द जाटव, वेदप्रकाश सैनी, अमर पाल यादव, रेहान पाशा, वकार प्रधान, सद्दाम, समीम, लाल सिंह, सोनू जाटव, प्रवीण सैनी, सतवीर प्रजापति, अकरम सैफी, रूप किशोर कश्यप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।