Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSon-in-Law Attacks Mother-in-Law with Spade Over Daughter s Refusal to Leave
दामाद ने फावड़ा मारकर सास को किया घायल, हायर सेंटर रेफर

दामाद ने फावड़ा मारकर सास को किया घायल, हायर सेंटर रेफर

संक्षेप: Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के रामनगर खागूवाला में शनिवार को दामाद ने अपनी सास पर फावड़े से हमला कर दिया। उसकी सास की हालत गंभीर है और उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। दामाद अपनी पत्नी को लेने आया था,...

Sat, 13 Sep 2025 08:10 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला में शनिवार बेटी को भेजने से इंकार करने पर नाराज दामाद ने सास पर फावड़े से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला की हालत बेहद गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान ग्रामीणों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया । कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी असलम ने बताया कि उसकी पुत्री मुस्कान की शादी नगर के काशीपुर चुंगी से आगे बिलाल मस्जिद के पास निवासी सेबू के साथ हुई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उसका दामाद पुत्री से आए दिन मारपीट करता था। जिस वजह वह अपनी पुत्री को अपने घर बुलाकर ले आया था। शनिवार को वह और उसके पुत्र अपने काम पर गए थे । घर पर उनकी पत्नी रेशमा 45 थी। दोपहर के समय उसका दामाद घर आया और अपने साथ विवाहिता बेटी को ले जाने की बात कहने लगा। जब उसकी सास ने भेजने से इंकार किया तो गुस्से में आकर दामाद ने सास रेशमा के सिर पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को 102 एंबुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां से उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इसी दौरान मौके पर जांच पड़ताल को पहुंची पुलिस दामाद से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच ग्रामीणों ने हंगामा कर कर दिया। पुलिस ने हंगामे की वीडियो बनानी शुरू कर दी। बाद में घायल महिला के पति असलम ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।