ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादविकास भवन पर स्वास्थ्य विभाग के इंटरव्यू में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

विकास भवन पर स्वास्थ्य विभाग के इंटरव्यू में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

विकास भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हुए इंटरव्यू में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकरर धज्जियां उड़ीं। विकास भवन पर सैकड़ों की संख्या में लोग इंटरव्यू देने पहुंच गए। प्रशासन व्यवस्था संभालने...

विकास भवन पर स्वास्थ्य विभाग के इंटरव्यू में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 28 Aug 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हुए इंटरव्यू में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकरर धज्जियां उड़ीं। विकास भवन पर सैकड़ों की संख्या में लोग इंटरव्यू देने पहुंच गए। प्रशासन व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रहा। इंटरव्यू के लिए पहले से कोई तैयारी ही नहीं थी जिससे अव्यवस्था फैल गई। बाद में जैसे तैसे अलग -अलग पदों के इंटरव्यू को अलग अलग कक्ष में करवाया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के चलते मरीजों की तीमारदारी में सबसे अधिक काम स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों का है। लगातार केस की संख्या में इजाफे की वजह से स्टाफ की कमी होने पर विभाग ने तीन से छह माह के लिए संविदा पर डाक्टर,एनेसथिसिया,स्टाफ नर्स,वार्ड ब्याय और सफाई कर्मियों के लिए इंटरव्यू विकास भवन में आयोजन किया गया। गुरूवार को डाक्टर और एनेसथिसिस के तो इंटरव्यू हो गए लेकिन शुक्रवार को बचे तीन पदों के लिए सौ दो सौ नहीं पांच सौ सेअधिक लोग विकास भवन पहुंच गए,जिससे परिसर पूरी तरह से खचाखच भर गया। जिससे पूरे विकास भवन में सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी तार तार हो गई। विकास भवन स्टाफ भी इतनी भीड़ को कंट्रोल करने में बेबस नजर आई। स्थिति न बिगड़े इसको लेकर तीन अलग अलग पदों के इंटरव्यू अलग कक्ष में करवाए गए। इंटरव्यू में देरी की वजह मौके पर फार्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फिर सूची बनना रही जिसकी वजह से इंटरव्यू लेने में समय लग गया और लोगों की भीड़ लग गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें