ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादखून की कमी से हो रही साठ फीसदी महिलाओं की मौत

खून की कमी से हो रही साठ फीसदी महिलाओं की मौत

मुरादाबाद। देश में साठ फीसदी महिलाओं की मौत खून की कमी से हो रही है। बच्चों और महिलाओं में एनीमिया तेजी से फैल रहा है। ये बातें आबस्ट्रेक्टिस गाइनोकॉलोजिकल सोसाइटी की ओर आयोजित सीएमई में विशेषज्ञ...

खून की कमी से हो रही साठ फीसदी महिलाओं की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 18 Nov 2018 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। देश में साठ फीसदी महिलाओं की मौत खून की कमी से हो रही है। बच्चों और महिलाओं में एनीमिया तेजी से फैल रहा है। ये बातें आबस्ट्रेक्टिस गाइनोकॉलोजिकल सोसाइटी की ओर आयोजित सीएमई में विशेषज्ञ डाक्टरों ने कहीं। रविवार को अमायरा होटल में हुई सीएमई में दिल्ली की डॉक्टर शारदा जैन ने बच्चेदानी के कैंसर के कारणों और जांच की विधियों पर चर्चा की। इससे पूर्व सीएमई के उद्घाटन के बाद मुरादाबाद की गाइनोकॉलोजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर दिव्या गोयल ने कार्यशाला की रूपरेखा रखी। केजीएमयू की प्रोफेसर डॉ अमिता पांडे ने महिला और बच्चों में खून की कमी को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी । डॉक्टर पांडे ने कहा कि महिलाओं में यह रोग काफी तेजी से फैल रहा है । एनीमिया के चलते 60 फ़ीसदी महिलाओं की जान जा रही है। दिल्ली के पैथोलॉजिस्ट डॉ राजन वर्मा ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर विभिन्न तरह की जांच बताईं। कार्यक्रम में डॉक्टर कुमकुम मल्होत्रा डॉ सुरती खन्ना डॉ सुषमा पांडे डॉ किरण चौहान डॉ रचना धवन डॉ धनवंती रानी डॉ दीपाली वर्मा शाजिया प्रमुख रूप से मौजूद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें