ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादआधुनिक भारत के निर्माता थे सर सैयद अहमद खान : आसिफ हुसैन

आधुनिक भारत के निर्माता थे सर सैयद अहमद खान : आसिफ हुसैन

कुंदरकी, संवाददाता l नगर स्थित इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में अलीगढ़...

आधुनिक भारत के निर्माता थे सर सैयद अहमद खान : आसिफ हुसैन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 17 Oct 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर स्थित इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान की यौमे पैदाइश के दिन को जश्ने सर सय्यद के रूप में मनाया गया l इस मौके पर डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सर सैयद अहमद खान की जिंदगी के बारे में इजहारात पेश किए। सय्यद आसिफ हुसैन ने सर सैयद अहमद खान को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि 1876 में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना का उद्देश्य मुस्लिम समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से किया गया, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रूप में एक विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित हुआ l अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना का उद्देश्य है, खासकर लड़कियों की तालीम के काम को शुरू करना था। उस वक्त लड़कियों की शिक्षा का बेहद विरोध किया जाता था l सर सैयद ने लड़कियों को शिक्षा दिलाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया l विशिष्ट अतिथि एचआर सनी ने कहा कि सर सैयद अहमद खान एक उच्च स्तरीय समाज सुधारक थे वह समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए वचनबद्ध थे। प्रबंधक हाजी शरीफउद्दीन पाशा ने कहा कि सर सैयद ने शिक्षा की अलग-अलग शिक्षक प्रकाशित कर सर्व समाज को प्रकाश में किया है। रेहाना रहमान, आसिफ पाशा, अफरोज पाशा, मुताहिर अली खान, सैयद अंबर रजा, अख्तर रजा, युसूफ खान, नाजिर खान, गुलाम मोहम्मद पाशा, मजहर हुसैन परवेज़ खां , अतीकउररहमान, समरीन, कमाल वारसी, आफाक कमाल राशिद राहत, मौलाना अमीर हमजा, जितेंद्र सिंह राठी, प्रतीक सिंह, मुशाहिद खान, नदीम अहमद, अनीस उल हसन, इंतखाब आलम, आसिफ हुसैन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद उजैर व सर सैयद अहमद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आरिफ पाशा ने सभी का आभार व्यक्त किया l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें