ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसर जी, दवाई लेने जाना है, पर्चा घर भूल आए

सर जी, दवाई लेने जाना है, पर्चा घर भूल आए

पीएसी तिराहे पर अकारण घूमने वालों के जमकर काटे गए चालान घूमने वालों के जमकर काटे गए चालान घूमने वालों के जमकर काटे गए चालान घूमने वालों के जमकर काटे गए चालान घूमने वालों के जमकर काटे गए चालान घूमने...

सर जी, दवाई लेने जाना है, पर्चा घर भूल आए
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 11 Jul 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएसी तिराहे पर अकारण घूमने वालों के जमकर काटे गए चालान एएसपी दीपक भूकर ने इंस्पेक्टर सिविल लाइंस संग किया फ्लैग मार्च मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाताप्रतिबंध को पुलिस ने सख्ती से पालन कराया। शनिवार को सड़कों पर बिना कारण घूम रहे लोगों को जमकर खैर खबर ली गई। कई लोग कार्रवाई से बचने के लिए बहाने भी बनाते नजर आए। बोले, सर जी, दवाई लेने जाना है...पर्चा घर पर भूल आए हैं। घरवालों से बात भी नहीं करा सकते हैं। पुलिस ने चालान काटा गया। पीएसी तिराहे पर इंस्पेक्टर सिविल लाइंस नवल मारवाह, महिला दरोगा और टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई लोग बिना हेलमेट के तो कई बिना मास्क के ही सड़कों पर घूमते पाए गए। एएसपी दीपक भूकर ने अपनी मौजूदगी में चेकिंग कराई तो मऊ निवासी सलीम कार्रवाई से बचने के लिए बहानेबाजी करते नजर आया। बोला, सर जी दवाई लेने जा रहा हूं। अम्मी बीमार हैं...। एएसपी ने पर्चा दिखाने को कहा तो वह बोला, पर्चा भूल आए हैं। घरवालों से बात कराने के लिए कहा तो वह इस पर भी राजी नहीं हुआ। पांच मिनट तक घरवालों का मोबाइल नंबर याद करता रहा। इसके बाद भी मोबाइल नंबर याद नहीं आया। उसका चालान काटा गया। इसी प्रकार चेकिंग के दौरान पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लोग बहानेबाजी करते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें