भगवान ने इन्द्र के अभिमान को तोड़ने के लिए गोवर्धन लीला की
Moradabad News - हरथला कालोनी के श्री शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन, आचार्य प्रवीण शास्त्री ने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने गोवर्धन पूजा का महत्व बताया और कहा कि अभिमान नहीं करना...

रेलवे हरथला कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन हरिद्वार से पधारे कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री ने भगवान के जन्मोत्सव के बाद भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया। व्यास ने कहा कि भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है कथा के अंत में व्यास ने गोवर्धन पूजा में बताया कि भगवान ने इन्द्र के अभिमान को तोड़ने के लिए गोवर्धन लीला करी जीव को कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए एक और भगवान ने इन्द्र का अभिमान चकनाचूर किया और दूसरी और भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठिका उंगली पर धारण करके रखा।
पूजन मुख्य आचार्य सतीश उनियाल के निर्देशन में आचार्य दुर्गेश प्रसाद गौड़ ने किया। कथा में मुख्य यजमान केशव मदान, अरुणा, ध्वनि, जितेंद्र रहे। डॉ़ आशीष पूरी, डॉ़ पायल पूरी, राकेश शर्मा, शमशेर मदनानी, धन सिंह, मूलचंद तोमर, संजीव यादव, संजीव चौहान, सुमन सिंह, शोभा, रजनी वर्मा, तरुणा देवी, कविशा आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




