झटका: किस्तों के बकाएदारों का आवंटन होगा रद
इकतीस मार्च तक बकाया किस्तें नहीं चुकाने वाले आवंटियों पर मकान का आवंटन निरस्त हो जाने की तलवार लटक गई है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पचास से अधिक...
इकतीस मार्च तक बकाया किस्तें नहीं चुकाने वाले आवंटियों पर मकान का आवंटन निरस्त हो जाने की तलवार लटक गई है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पचास से अधिक लोगों के मकान का आवंटन रद करने की कार्यवाही में जुट गया है। प्राधिकरण की तरफ से एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत लंबे समय तक मकान की किस्त नहीं चुकाने वाले आवंटियों को इकतीस मार्च तक बकायेदारी चुकाने की मोहलत दी गई थी।
प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन आवंटियों ने बकाया किस्तों का भुगतान इकतीस मार्च तक नहीं किया उनमें अब खलबली मच गई है। कुछ लोगों ने प्राधिकरण कार्यालय में पहुंचकर बकायेदारी चुकाने के लिए तारीख मांग ली है। ऐसे आवंटियों को उस तारीख तक की मोहलत दे दी गई है, लेकिन, यदि वह उस तारीख तक किस्तों की बकाया धनराशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। जिन आवंटियों ने बकाया किस्तें चुकाने के लिए कोई तारीख नहीं मांगी है उनकी संपत्ति का आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। प्राधिकरण की सभी येाजनाओं में संपत्ति खरीदने वाले बड़ी संख्या में आवंटियों की किस्तें बकाया होने के चलते उन्हें विशेष एकमुश्त समाधान योजना के दायरे में लेते हुए इकतीस मार्च तक बकाया धनराशि का भुगतान करने का मौका दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।