ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादशिक्षामित्रों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में किया प्रदर्शन

शिक्षामित्रों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में किया प्रदर्शन

नगर के बीआरसी केंद्र पर मंगलवार को शिक्षामित्रों को प्रेरणा एप के प्रति प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षामित्रों ने प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन...

शिक्षामित्रों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 15 Oct 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के बीआरसी केंद्र पर मंगलवार को शिक्षामित्रों को प्रेरणा एप के प्रति प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षामित्रों ने प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन किया। सरकार पर आरोप लगाया कि जुलाई 2017 से समायोजन निरस्त होने के बाद भी आज तक वेतन बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई है।उमा देवी ने कहा कि आठ माह पहले लखनऊ में हुए धरने के दौरान 25 महिला शिक्षामित्रों ने सिर के बाल मुंडवाए थे। तब उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई है ना ही दो हजार मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को कोई राहत की घोषणा की गई है। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर हैं। सरकार अब ऐसे में एंड्रॉयड मोबाइल पर प्रेरणा एप डाउनलोड करने पर जोर दे रही है। शिक्षामित्रों के पास एंड्रॉयड फोन खरीदें। दस हजार का का मानदेय दिया जा रहा है, जोकि तीन माह से नहीं मिला। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें सातवें वेतन का एरियर नहीं दिया गया। शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान प्रेरणा एक्ट के विरोध में उन्होंने प्रदर्शन किया। बैठक में देशराज सिंह, कमल सिंह, सत्यपाल सिंह, जयपाल सिंह, नानक चंद्र, चंद्र प्रकाश, मुनि कुमार, विजय पाल सिंह, महिपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रीति, भूरे सिंह, कविता चौधरी, मधुरानी, वीना, अनीता गौड़, प्रेमपाल, आराम सिंह, ऋषि पाल सिंह, अंजली गर्ग, मीना, रचना, संतोष, आयुषी भारद्वाज, लक्ष्मी, अर्चना, रजिया सुल्तान आदि लोग मौजूद रहे।फोटो सहित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें