ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादभोजपुर में रेत और बजरी से भरे सात डंपर सीज, बैटरी और टायर चोरी

भोजपुर में रेत और बजरी से भरे सात डंपर सीज, बैटरी और टायर चोरी

भोजपुर पुलिस ने रविवार रात रेत और बजरी से भरे सात डंपरों को सीज कर दिया गया। इस दौरान सिरसवा  दोराहा चौकी पर डंपरों के मालिक और पुलिस के साथ नोकझोंक...

भोजपुर में रेत और बजरी से भरे सात डंपर सीज, बैटरी और टायर चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Dec 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर। संवाददाता

भोजपुर पुलिस ने रविवार रात रेत और बजरी से भरे सात डंपरों को सीज कर दिया गया। इस दौरान सिरसवा  दोराहा चौकी पर डंपरों के मालिक और पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई।

डंपर मालिक नईम अली मुड़िया कला थाना डिलारी ने आरोप लगाया 16 टायर डंपर की आरसी पर 310 कुंटल रेता बजरी पास है। इसमें 309 कुंतल रेत भरा हुआ है। इसके बावजूद भी डंपर को पकड़ लिया गया। सोमवार की सुबह को उसी डंपर से दो बैटरी एवं एक टायर सहित 50 हजार से अधिक का सामान चोरी हो गया। इस दौरान पुलिस ने सभी रेत भरे डंपरो की रिपोर्ट खनन विभाग और अन्य विभागो को भेजी गई है ।  पुलिस अब तक 50 से अधिक डंपरों को सीज कर चुकी है। ट्रांसपोर्टरों कहना है कि अंडर लोड वाहनों को भी पुलिस चलाने नहीं दे रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े