कांठ के गांव छजूपुरा में फैली सनसनी, गांव सील
कांठ के गांव छजूपुरा दोयम निवासी कॉसमॉस अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव छजूपुरा दोयम में सनसनी फैल गई। सोमवार शाम को अधिकारियों को गांव को सेनिटाइज करवाकर सील कर...

कांठ के गांव छजूपुरा दोयम निवासी कॉसमॉस अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव छजूपुरा दोयम में सनसनी फैल गई। सोमवार शाम को अधिकारियों को गांव को सेनिटाइज करवाकर सील कर दिया है। तहसील क्षेत्र के छजलैट थाना के ग्राम छजूपुरा दोयम निवासी दो व्यक्ति कॉसमॉस अस्पताल मुरादाबाद में बोर्ड बाय के पद पर सेवारत थे। संदिग्ध अवस्था में सैंपलिंग के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उनके पॉजिटिव पाए जाने पर क्षेत्र में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है। इनके परिवार के 9 लोगों की सैंपलिंग कर क्वारंटाइन किया जाएगा।
बीपीएम चंद्रशेखर यादव के अनुसार इनके ग्राम को सैनेटाइज कर सील कर दिया गया है। इससे पूर्व कांठ क्षेत्र में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से आधे दर्जन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है।हॉटस्पॉट ग्राम काजीखेड़ा में डॉ. मनोज कुमार, वरिष्ठ फार्मेसिस्ट कुलदीप कुमार तैनात हैं। कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पैगंबरपुर में 3 लोग पंजाब, चार दिल्ली, दो केरल से तथा पोटा ग्राम में आधा दर्जन लोग पंजाब से आए हैं जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यतः मुम्बई एवं गुजरात से आए लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।फोटो नंबर एक ग्राम छज्जूपुर अध्ययन में पॉजिटिव केस मिलने के बाद गांव को सील करते पुलिसकर्मीफोटो नंबर दो ग्राम दोयम में मैं लोगों से घरों में रहने की अपील करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
