ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादउत्तर पुस्तिकाओं की जांच अगले सात दिनों में पूरी होगी

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अगले सात दिनों में पूरी होगी

प्राइमरी के बच्चों की दक्षता परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अगले सात दिन में पूरी होगी। संबंधित आरबीसी पर उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करवाया...

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अगले सात दिनों में पूरी होगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 11 Nov 2022 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राइमरी के बच्चों की दक्षता परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अगले सात दिन में पूरी होगी। संबंधित आरबीसी पर उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करवाया इन्हें डायट पर भेजा गया है।

एक दिन पहले करीब 5.41 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की पहल पर कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। अभी परीक्षा के परिणाम को लेकर उत्सुकता है। मंडल के कुल 5794 विद्यालयों में परीक्षा करवाई है। इसमें 672843 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिसमें 5.41 लाख ने परीक्षा दी। 20 हजार से अधिक अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशकों की ड्यूटी लगी थी। दस हजार से अधिक पर्यवेक्षक दूसरे विभागों से लगाए गए थे। परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की बारी है। मंडलायुक्त ने बच्चों की शिक्षा के स्तर की सही जानकारी करने की मंशा से यह टेस्ट करवाया है, इससे सुधार की दिशा में बेहतर काम किया जा सकेगा। शिक्षकों को भी अपने-अपने क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने का एक फीडबैक मिलेगा, जिससे जहां बच्चे टेस्ट में फेल होते हैं तो वहां उस तरह के जतन किए जा सकेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें