मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल की शिकायत है कि कोविड-19 के तहत बच्चों की स्कूल फीस जमा न होने की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है। अभिभावकों की मांग है कि ऐसी संकट के दौर में फीस जमा न होने की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई से किसी बच्चे को वंचित ना किया जाए। इस संबंध में संगठन की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
वर्तमान समय में लगभग सभी स्कूलों द्वारा पूरे प्रदेश में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। जिले के कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों की स्कूल फीस जमा न होने की स्थिति में बच्चों को पढाई से वंचित किया हा रहा है। क्लास टीचर द्वारा जो वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, उनसे बच्चों को हटाया जा रहा है। ऐसे ही ज़ूम एप्लीकेशन पर भी रिमूव करके रिज्वाइन नहीं कराया जा रहा है। संगठन की ओर से जिले के कुछ विद्यालय के शिक्षक द्वारा जो सूचना वाट्सएप पर दी गयी है, उनकी स्क्रीन शॉट भी दी गई और जिला विद्यालय निरीक्षक से इन विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर अनुज गुप्ता, सनी सिन्हा, अंकित अग्रवाल, मनीष रस्तोगी, दीपक रस्तोगी आदि मौजूद रहे।