ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाददो दिन बंद, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल

दो दिन बंद, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल

भारी बरसात और शीत लहर के चलते शनिवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अगले दिन रविवार अवकाश होने के चलते अब स्कूल सीधे सोमवार को खुलेंगे। शुक्रवार को भारी बरसात और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी,...

दो दिन बंद, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 13 Dec 2019 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी बरसात और शीत लहर के चलते शनिवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अगले दिन रविवार अवकाश होने के चलते अब स्कूल सीधे सोमवार को खुलेंगे। शुक्रवार को भारी बरसात और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी, राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को सभी विद्यालय बंद रखने के निर्देश जारी किए। जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रदीप कुमार द्विवेदी ने केजी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने की बात कही। शुक्रवार को भारी बारिश के चलते अधिकांश बच्चे भीगते हुए घर पहुंचे। सर्द हवाओं के चलते बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गए। हालांकि, स्कूलों के अवकाश के दौरान अधिकांश अभिभावक ही अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए पहुंचते दिखाई दिए। इसके बावजूद कई स्कूलों के बच्चे अवकाश होने के बाद भीगते हुए घर जाते दिखाई दिए। मौसम की खराबी और तेज बारिश व सर्द हवाएं चलने के अंदेशे के चलते जिला प्रशासन ने केजी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को शनिवार को बंद रखने का निर्देश जारी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें