ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकारबाईन में संजय और पिस्टल शूटिंग में विजेंद्र ने मारी बाजी

कारबाईन में संजय और पिस्टल शूटिंग में विजेंद्र ने मारी बाजी

मतलबपुर फायरिंग रेंज में शुक्रवार को हुई शूटिंग स्पर्धा में 23वीं वाहिनी पीएसी के जवानों के असलहों से सटीक निशाना लगा। स्पर्धा में 23वीं वाहिनी के एचसीपी संजय यादव और 9वीं वाहिनी के विजेंद्र सर्वोच्च...

कारबाईन में संजय और पिस्टल शूटिंग में विजेंद्र ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 13 Sep 2019 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मतलबपुर फायरिंग रेंज में शुक्रवार को हुई शूटिंग स्पर्धा में 23वीं वाहिनी पीएसी के जवानों के असलहों से सटीक निशाना लगा। स्पर्धा में 23वीं वाहिनी के एचसीपी संजय यादव और 9वीं वाहिनी के विजेंद्र सर्वोच्च लक्ष्य भेदक बने। प्रतियोगिता का समापन समारोह आज 23वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। इससे पहले एयर पिस्टल और एयर रायफल की शूटिंग स्पर्धा होगी।

शुक्रवार को मतलबपुर फायरिंग रेंज में 23वीं पश्चिमी जोन अंतर वाहिनी एलार्म एफिसियेंसी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता-2019 के तहत रिवाल्वर/पिस्टल और कारबाइन/एमपी-5 शूटिंग स्पर्धा हुई। रिवाल्वर/पिस्टल स्पर्धा में मेजबान 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की टीम सर्वाधिक 387 अंक लेकर विजेता बनी। जबकि 305 अंक के साथ 9वीं वाहिनी पीएसी उपविजेता रही। प्रतियोगिता में 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के एचसीपी विजेंद्र सिंह राणा 164 अंक अर्जित कर सर्वोच्च लक्ष्य भेदक बने। इसके बाद कारबाईन/एमपी-5 शूटिंग स्पर्धा में भी 23वीं वाहिनी पीएसी 339 अंक के साथ नंबर एक पर रही। कारबाईन/एमपी-5 में दूसरा स्थान 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली को मिला। बरेली ने 287 अंक प्राप्त किए। 23वीं वाहिनी पीएसी के एचसीपी संजय यादव शुक्रवार को 205 अंक प्राप्त करके सर्वोच्च लक्ष्य भेदक होने गा गौरव प्राप्त किए। संजय के कारबाईन से निकली गोलियां सटीक निशाने पर लगी। उनकी प्रत्येक गोली ने कुछ न कुछ अंक जरूरत अर्जित किया। कोई भी फायर मिस नहीं हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सीतापुर पीटीसी के डीएसपी मनोज कुमार बिष्ट, 23वीं वाहिनी के दलनायक योगेश चंद्र पंत, लखीमपुर खीरी के पुलिस एसआई अनीस अहमद, बदायूं के एसआई रणजीत बहादुर, 8वीं वाहिनी पीएसी बरेल के एचसीपी भगवान सिंह पटवाल शामिल रहे। आयोजन में सूबेदार सैन्य सहायक गणेश सिंह, एचसीपी कृपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नायक शैलेंद्र सिंह, आरक्षी डब्बू शर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें