ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादशहर की एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में पहुंची सेनिटाइजिंग टनल

शहर की एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में पहुंची सेनिटाइजिंग टनल

लॉक डाउन के बीच कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों के साथ फैक्ट्री खोलने की अनुमति मिलने के बाद शहर के कई निर्यातकों ने अपने यहां सेनिटाइजेशन का मुकम्मल इंतजाम की कवायद जोर शोर से की जा रही है। कई...

शहर की एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में पहुंची सेनिटाइजिंग टनल
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 12 May 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन के बीच कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों के साथ फैक्ट्री खोलने की अनुमति मिलने के बाद शहर के कई निर्यातकों ने अपने यहां सेनिटाइजेशन का मुकम्मल इंतजाम की कवायद जोर शोर से की जा रही है। कई एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में सेनिटाइजिंग टनल पहुंच गई है। जबकि, अन्य जगहों पर सेनिटाइजिंग रूम की व्यवस्था कर ली गई है।दि हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सचिव सतपाल ने बताया कि एसोसिएशन के कई सदस्यों की फैक्ट्री में सेनिटाइजिंग टनल पहुंच गई है लेकिन, अभी इसका इस्तेमाल शुरू नहीं हो सका है। सेनिटाइजेशन की एक दवा को सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है दूसरी दवा का इंतजार है। यह दवा मिलते ही सेनिटाइजेशन टनल का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। यंग एंटरप्रिन्योर सोसाइटी के नेशनल चेयरमैन एवं ईपीसीएच के सीओए सदस्य नीरज खन्ना ने बताया कि फैक्ट्री में अलग से सेनिटाइजिंग रूम खोल दिया गया है। यहां फॉगिंग मशीन के जरिये सुरक्षित दवा का इस्तेमाल करके फैक्ट्री में आने वाली लेबर को सेनिटाइज किया जाएगा। लेबर को मास्क फैक्ट्री में ही मुहैया कराए जाएंगे। सेनिटाइजिंग रूम में सेनिटाइज होने के बाद ही कारीगर फैक्ट्री में पहुंचकर अपना काम शुरू कर सकेंगे।हॉट स्पॉट से बढ़ेगी कामकाज की दिक्कतनिर्यातक सतपाल ने बताया कि फैक्ट्रियों में शहर के छोटे-छोटे कारखानों से कोरामाल नहीं पहुंचने के कारण दिक्कत पैदा होने वाली है। ज्यादातर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ही ढलाई की भट्ठियां, छिलाई-पॉलिश के कारखाने हैं। पिछले दिनों वहां से आया जितना कोरामाल उपलब्ध था। उसे फिनिशिंग और पैकेजिंग करके शिपमेंट के लिए तैयार कर दिया गया है। नया कोरामाल नहीं आने से कई फैक्ट्रियों में अगले चार-पांच दिन बाद कोई काम ही नहीं बचेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें