ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसेनिटाइजर, आटे की कमी, सामान नदारद

सेनिटाइजर, आटे की कमी, सामान नदारद

संक्रमण से रोकथाम के लिए जरूरी सेनिटाइजरों की कमी है। मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा जरूरी सेनिटाइजर या तो मिल नहीं रहे या फिर नदारद हैं। बुधवार को हिन्दुस्तान ने बाजार में जरूरी सामानों की जरूरतों का...

सेनिटाइजर, आटे की कमी, सामान नदारद
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 02 Apr 2020 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

संक्रमण से रोकथाम के लिए जरूरी सेनिटाइजरों की कमी है। मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा जरूरी सेनिटाइजर या तो मिल नहीं रहे या फिर नदारद हैं। बुधवार को हिन्दुस्तान ने बाजार में जरूरी सामानों की जरूरतों का जाएजा लिया गया। टीम ने कई मेडिकल स्टोरों पर सेनिटाइजर नहीं मिला जबकि, लॉकडाउन में खाद्य सामग्रियों में आटे की कमी नहीं होने के बावजूद आटा आसानी से मुहैया नहीं हो रहा। बताते है कि फ्लोर मिलों के चालू होने से ही मौके से आटे के कट्टे लोग खरीद रहे हैं। गुरुवार को हिन्दुस्तान टीम ने बाजार में सामानों की दुश्वारियां का हाल जाना। शहर में सबसे ज्यादा दिक्कत सेनिटाइजर की कमी दिखाई दी। शहर के मेडिकल स्टोरों पर सेनिटाइजर गायब है। पूछने पर पहले दुकानदार टरकाते हैं। जोर दिया कि अच्छी कंपनी का नहीं है। गलशहीद में इमरान का कहना है कि बाजार में सेनिटाइजर नहीं है। मेडिकल स्टोरों पर तलाशने पर भी सेनिटाइजर नहीं मिलेगा। यही हाल मास्क का है। एन-95 के मास्क की डिमांड है। पर अच्छी कंपनी के सेनिटाइजर और मास्क नहीं है। जामा मस्जिद के यूनुस अली के अनुसार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ रही है। इससे हर आदमी दिक्कत में है। पर चाहने के बावजूद सेनिटाइजर ही नहीं मिल रहा। मेडिकल स्टोरों पर इसे रखा जाना चाहिए। ये दुकानें हर समय खुली है। रोक टोक नहीं है पर, संक्रमण से बचाव को कोई साधन नहीं है। बुध बाजार, कोठीवाल नगरबुध बाजार में रहने वाले अनिल कुमार का कहना है कि आटा मिल रहा है। पर किल्लत के साथ। दुकानदारों की माने तो बाजार में आटे के कट्टे नहीं पहुंच रहे। कोठीवाल नगर के किराने के दुकानदार का कहना है कि प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान बंद फ्लोर मिलों को चालू करवा दिया। पर फ्लोर मिलों से आटे के कट्टे दुकानों तक नहीं पहुंच रहे है। प्रभात मार्केट में एक फ्लोर मिल के बाहर आटे के कट्टे लेने वालों की कतार लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें