ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसेनीटेशन का काम पूरा, अब चलेगा फागिंग, एंटी लार्वा

सेनीटेशन का काम पूरा, अब चलेगा फागिंग, एंटी लार्वा

होम क्वारंटाइन और प्रमुख जगहों के सेनिटाइजेशन के बाद कोरोना के प्रभाव को थामने की नीति पर अमल शुरू हो गया है। जिला प्रशासन से तालमेल के बाद नगर निगम एंटी लार्वा और फागिंग कराएगा। यह मुहिम तीन दिन...

सेनीटेशन का काम पूरा, अब चलेगा फागिंग, एंटी लार्वा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 26 Mar 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

होम क्वारंटाइन और प्रमुख जगहों के सेनिटाइजेशन के बाद कोरोना के प्रभाव को थामने की नीति पर अमल शुरू हो गया है। जिला प्रशासन से तालमेल के बाद नगर निगम एंटी लार्वा और फागिंग कराएगा। यह मुहिम तीन दिन चलेगी। इसके लिए निगम ने रोडमैप तैयार कर लिया है। गुरुवार की शाम को निगम टीम ने रामपुर रोड से मुहिम की शुरुआत कर दी। नई सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।संक्रमण से बचाव के साथ उसके प्रभाव को खत्म करने को जिला व निगम प्रशासन से साझा प्लान तैयार किया है। निगम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई छेड़ते हुए होम क्वारंटाइन घरों पर सेनिटेशन कराया। दो दिन में निगम ने विदेश से लौटे 164 लोगों के घरों को सेनिटाइज किया। बैंक, एटीएम समेत प्रमुख दफ्तरों को भी सेनिटाइजेशन हुआ। अब निगम ने अगले तीन दिनों के लिए फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की तैयारी की है। रामपुर रोड पर शाम से नई मुहिम की शुरुआत हो गई। मुहिम की नोडल अधिकारी बनी दीपशिखा पांडे की अगुआई में सीएफआई दिलशाद, निरीक्षक विकास सिंह समेत टीम ने पीतल बस्ती से शुरुआत की। सहायक नगर आयुक्त का कहना है कि दस सराय, रैन बसेरा, अंबेडकर नगर, शिवपुरी आदि इलाकों में फागिंग कराई जा रही है। वर्जन-नई मुहिम का खाका बना है। सभी 70 वार्ड व इलाकों में फागिंग व एंटी लार्वा होगा। ताकि मक्खी-मच्छर से निजात मिल सकें। हर जोन की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षकों को सौंपी गई है। वार्ड वार फागिंग होगी। बिना फागिंग के कोई क्षेत्र नहीं रहेगा।संजय चौहान नगर आयुक्त।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें