ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसेवा विवरण अपलोड न होने पर रुकेगा वेतन

सेवा विवरण अपलोड न होने पर रुकेगा वेतन

अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा विवरण अपलोड करने के साथ वेतन आहरण पर लगी रोक के आदेश को हटाने की मांग को लेकर रूटा ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। हिन्दू कॉलेज के...

सेवा विवरण अपलोड न होने पर रुकेगा वेतन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 23 Jul 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा विवरण अपलोड करने के साथ वेतन आहरण पर लगी रोक के आदेश को हटाने की मांग को लेकर रूटा ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। हिन्दू कॉलेज के एसोसिएट प्रो. और रूटा के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि 20 जुलाई तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर सेवा विवरण अपलोड नहीं होने की दशा में जुलाई 2020 का वेतन आहरित करने पर रोक लगाने की बात कही गई है। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सेवा विवरण को अपलोड करने का कार्य महाविद्यालय की ओर से किया जाना है। शिक्षकों का इससे कोई संबंध नहीं है। शिक्षकों का सेवा विवरण कॉलेज में सुरक्षित होने के साथ ही मांगी गई अन्य सूचनाएं भी कॉलेज को उपलब्ध करा दी गई है। तकनीकी परेशानियों के चलते अपलोडिंग में विलंब हो रहा है। सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन भी रहता है। अपलोडिंग में हो रहे विलंब पर वेतन आहरण पर रोक लगाना अव्यवहारिक है। 31 जुलाई से पहले वेतन भुगतान की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें