राज्य स्तरीय वूशु कप जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सम्मान
Moradabad News - सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वूशु कप में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चार खिलाड़ियों में से तीन ने स्वर्ण पदक जीते और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। खिलाड़ियों को...

सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वूशु कप में जिले के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जगह बनाई। इनमें कुनाल सिंह 16 वर्ष आयु वर्ग में, 85 किलो भार वर्ग से कम बालक वर्ग में स्वर्ण पदक, अभय कुमार 18 वर्ष से अधिक , 48 किलो भार वर्ग से कम बालक वर्ग में स्वर्ण पदक, आशय वर्मा 18 वर्ष से अधिक, 75 किलो भार वर्ग से कम बालक वर्ग में रजत पदक व कुंवर सुश्रुत गौतम 18 साल से अधिक, 95 किलो से कम बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं खिलाड़ियों के मुरादाबाद में पहुंचने पर सोनकपुर स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ़ अजय पाठक व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




