ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादइबादत की राह में कुर्बानी को तैयार रुस्तम और सुल्तान

इबादत की राह में कुर्बानी को तैयार रुस्तम और सुल्तान

नाम का बड़ा कमाल है। नाम ही शिनाख्त का वजूद है। इसका असर इबादत की राह में कुर्बानी को तैयार खड़े पशुओं पर भी खूब नज़र आ रहा है। ईद-उल-जुहा नज़दीक आते-आते, क्या शहर और क्या गांव। हर कहीं पशुओं के बाजार...

इबादत की राह में कुर्बानी को तैयार रुस्तम और सुल्तान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 31 Aug 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नाम का बड़ा कमाल है। नाम ही शिनाख्त का वजूद है। इसका असर इबादत की राह में कुर्बानी को तैयार खड़े पशुओं पर भी खूब नज़र आ रहा है। ईद-उल-जुहा नज़दीक आते-आते, क्या शहर और क्या गांव। हर कहीं पशुओं के बाजार सजने लगे हैं। सड़के हों या मैदान सब जगह बाजारों में खूब सजे-संवरे पशु आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। नामों से ही पशुओं की शिनाख्त पशुओं में खास बात नामों को लेकर है। जिस पशु का जैसा डील-डौल है, उसका नाम भी वैसा ही नज़र आता है। इतना ही नहीं इस तरह के मजबूत डील-डौल वाले पशुओं की कद-कांठी के साथ ही इनके नामों को लेकर भी बोलियां लग रही हैं। बाजार में पशुओं की कीमत हजारों से लाखों में पहुंच चुकी है। सुल्तान हों या रुस्तम या फिर बाहुबली। ये सभी अपने कद-कांठी को लेकर खासे चर्चा में हैं। साहिब-ए-निसाब पर वाजिब कुर्बानी कुर्बानी के बिना हज भी कुबूल नहीं होता। जिलहिज महीने की फजीलत बयां होने लगी है। ईद-उल-जुहा के बारे में बयान हो रहे हैं। यह भी बताया जाने लगा है कि अल्लाह को कुर्बानी प्यारी है। नसीहतें भी जारी हैं कि कुर्बानी के बाद इधर-उधर गंदगी न फैलाई जाए। पड़ोसी का खास ख्याल रखने की हिदायतें दी जा रही हैं। कुर्बानगाह के आसपास खास साफ-सफाई का ख्याल रखने को कहा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें