RTE Admissions Leave 880 Children Without Schooling Amid Complaints आरटीई : 880 बच्चों को नहीं मिल सका दाखिला, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRTE Admissions Leave 880 Children Without Schooling Amid Complaints

आरटीई : 880 बच्चों को नहीं मिल सका दाखिला

Moradabad News - आरटीई में दाखिले को लेकर स्कूलों की आनाकानी के कारण 880 बच्चों को इस बार दाखिला नहीं मिला है। अभिभावक दूसरी जगह दाखिला कराने की कोशिश कर रहे हैं। डीएम ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा है, जबकि 5712 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 1 Oct 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई : 880 बच्चों को नहीं मिल सका दाखिला

आरटीई में दाखिले को लेकर स्कूलों की आनाकानी के कारण इस बार 880 बच्चों को दाखिला नहीं मिल सका। अब ऐसे में कई बच्चों का ये सत्र खराब होने की आशंका है। हालांकि कुछ अभिभावक बच्चे का दाखिला दूसरी जगह कराने की बात कह रहे हैं। आरटीई के दाखिलों को न लेने की लगातार शिकायतों के बाद डीएम ने निजी स्कूलों के संचालकों व प्रधानाचार्यों पर शिकंजा कसा था। कुल 5712 आवंटित सीटों में से 4832 बच्चों को दाखिला मिल चुका है, लेकिन अभी भी 880 बच्चे दाखिले से वंचित हैं। इनके अभिभावक प्रतिदिन बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसए विमलेश कुमार ने जानकारी दी थी कि आरटीई के दाखिलों से कई बच्चे वंचित रह गए हैं। कई बच्चों के अभिलेख नहीं मिल रहे हैं। साथ ही उनके दस्तावेजों में भी कोई न कोई कमी रह गई है। ऐसे में अब 30 सितंबर तक दाखिला लेने का समय भी खत्म हो गया है। कोट कई बच्चों को दाखिला नहीं मिला है। कुछ स्कूलों को आदेशित किया गया है। जहां फाइल रनिंग हैं, वहां पर हर बच्चे को आरटीई के तहत दाखिला दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारियों को इस बावत निर्देश भी दिए गए हैं। -विमलेश कुमार, बीएसए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।