शताब्दी वर्ष में जन संघ ने निकाला शहर भर में पथ संचलन
Moradabad News - मुरादाबाद में जन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दशहरे पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से दो दिन पथ संचलन निकाले जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न...

मुरादाबाद। जन संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर इस बार दशहरे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शहर में दो दिन पथ संचलन निकाला जाएगा। इसी क्रम में रविवार को मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से पथ संचलन निकाला गया। काशीराम नगर, कटघर, चंद्र नगर, हनुमान नगर, नई बस्ती, रामगंगा विहार, आशियाना, पीतल बस्ती, कटघर समेत तमाम जगह पथ संचलन निकाल कर एकता का संदेश स्वयं सेवकों ने दिया। महानगर प्रचार प्रमुख संजीव चौधरी ने बताया कि राष्ट्र को एकता का संदेश देने वाले स्वयं सेवकों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पथ संचल निकाल कर संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




