ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादलोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका अहम: जयंत

लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका अहम: जयंत

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने महागठबंधन की मजबूती पर मुहर लगाई, इसको लेकर अब हर पार्टी तालमेल बिठाने में लगी है। विपक्षी ही नहीं भाजपा भी अपने...

लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका अहम: जयंत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 17 Jul 2018 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने महागठबंधन की मजबूती पर मुहर लगाई, इसको लेकर अब हर पार्टी तालमेल बिठाने में लगी है। विपक्षी ही नहीं भाजपा भी अपने एलाइंस पार्टियों से संपर्क बना रहे हैं। कहा कि आने वाले चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका बहुत अहम होगी। क्षेत्रीय पार्टियां हार-जीत के नतीजों पर अपना असर दिखाएंगी। मंगलवार को सर्किट हाउस से बरेली रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमेशा कैंपेन मूड में रहती है और इस समय भी वह यही कर रही है। विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है। भोली भाली जनता को सपने दिखाकर उनका ध्यान भटकाने के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा। बारह अगस्त को हर बिजलीघर का होगा घेराव मुरादाबाद। आम आदमी सरकारी मशीनरी के खिलाफ आंदोलन करने का साहस नहीं जुटा पाती इसलिए आमआदमी की आवाज बनकर रालोद ने बिजली मुद्दे को लेकर पोल खोल अभियान शुरू किया है, हर जिले में बारह अगस्त को बिजलीघरों को घेराव करके बेतहाशा बिजली दरों में बढ़ोत्तरी और किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लेने की आवाज उठाई जाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर फूंकी जान मुरादाबाद। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी पदाधिकारियों से बैठक कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारियों से बेहतर नतीजों के लिए अभी से एक जुट होकर चुनाव की तैयारियों में लगने का आहवान किया। बैठक में पूर्व विधायक अमरोहा अशफाक अली, अरविंद सिंह हुड्डा, रोबिन चौधरी, जाबर खां,राशिद,इंद्रदेव गुप्ता,वीरपाल, वीरेंद्र पाल सिंह,हरिसूदन सिंह,तेजवीर,मनीष आदि मौजद रहे। मुकीम ने साथियों संग सदस्यता ग्रहण की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की मौजूदगी में मंगलवार को मुकीम परवेज ने अपने दस साथियों के संग रालोद की सदस्यता ग्रहण की। नए साथियोंं को मालाएं पहनाकर उनका अभिवादन किया गया। --------- बहू-बेटी के सम्मान का नारा लगाने वाले राज्य में महफूज नहीं महिलाएं हर दिन 8 रेप,30 अगवा और 100अपराध के मुकदमे दर्ज हो रहे यह आंकड़े बयां कर रहे सरकार और मुखिया की विफलता मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता यूपी में कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस राज्य के मुखिया ने पुलिस को अपार ताकत दे रखी हो,उस सरकार में हर दिन महिलाओं के साथ घटनाएं घटित हो रही है। कार्रवाई के नाम पर एक दो अफसरों का निलंबन और जांच के अलावा कुछ नहीं हो रहा। यूपी सरकार बहू- बेटी के सम्मान का नारा तो लगाती है लेकिन उनको बचाने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। सरकारी आंकडे बताते हैं कि हर दिन इस राज्य में आठ रेप, तीस अगवा और सौ अपराध के मुकदमे थानों में पहुंच रहे हैं जो सरकार की विफलता और उसके मुखिया की विफलता दोनों को दर्शाते हैं। जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या को भी उन्होंने की सरकार की एक बड़ी विफलता बताया कि जब जेल में कोई सुरक्षित नहीं तो बाहर तो क्या होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें