महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य के लिए रोडवेज कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
Moradabad News - प्रयागराज में महाकुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 रोडवेज कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुरादाबाद से भेजे गए कर्मियों को इस सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान रोडवेज प्रबंधन ने इनकी...

प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रोडवेज के 45 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मेले में मुरादाबाद से बसों के संग रोडवेज कर्मी भी भेजे गए। इन कर्मियों के कार्य को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने मुरादाबाद रोडवेज कार्यालय में प्रशस्ति पत्र दिए। गुरुवार को विश्व मजदूर दिवस के मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य की बदौलत मुरादाबाद का नाम रोशन करने वाले चालक परिचालक व पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में रोडवेज की आरएम ममता सिंह, सेवा प्रबंधक अनुराग यादव, एआरएम वित्त बीएल मिश्रा, पीतल नगरी के एआरएम प्रेम सिंह व मुरादाबाद की एआरएम राजवती ने रोडवेज कर्मियों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह व कार्यक्रम व्यवस्थापक करतार सिंह रहे। इस दौरान कार्यक्रम में मोहित चौधरी, लक्ष्यदीप, सर्वेश शर्मा,अरविंद कुमार,मो अनीस,अमित माथुर के अलावा हर डिपो से एक-एक चालक व परिचालक व पर्यवेक्षक के अलावा क्षेत्रीय कार्यशाला से लकी चौहान और तीन कर्मियों समेत 45 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। -- इन्सेट रोडवेज कर्मियों को इनाम राशि का इंतजार मुरादाबाद। डेढ़ महीना चले महाकुंभ मेले के सफल आयोजन से प्रसन्न सरकार ने रोडवेज कर्मियों का दस हजार रुपये इनाम राशि देने की घोषणा की थी। कुंभ समापन के बाद अब तक इनाम राशि को लेकर रोडवेज कर्मियों में उत्सुकता बनी हुई है। इनाम राशि कब खातों में पहुंचेंगी, कर्मचारी इसका इंतजार ही कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।