तैयारी: मंडल भर में अब ट्रकों से ही होगी गन्ने की ढुलाई
Moradabad News - सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रशासन ने गन्ने की ढुलाई पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। अब गन्ना लदे वाहनों पर लाल रंग के कपड़े लगाने का नियम लागू किया गया है। मिल प्रबंधन ने ट्रॉलों से गन्ना ढुलाई न...

सड़क सुरक्षा अभियान के मद्देनजर प्रशासन ने गन्ने की बेढब ढुलाई पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। तौल केंद्रों से चीनी मिलों तक गन्ने की ढुलाई की शर्तों को लेकर खास सख्ती के निर्देश जारी किए हैं। मिलों के प्रबंधक और विभागीय अधिकारी इस मुद्दे के प्रभावी क्रियान्वयन में जुट गए हैं। किसानों से अनिवार्य रूप से गन्ना लदे वाहनों पर लाल रंग के कपड़े लगवाने का निर्णय लिया है। तय हुआ है कि मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को हर वाहन के लिए तीन-तीन मीटर लालरंग का कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें रिफ्लेक्टर भी लगे होंगे। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मिल प्रबंधन ने ट्रॉलों से गन्ने की ढुलाई न करने की तैयारी शुरू कर दी है। मिल प्रबंधक और संचालक संभागीय परिवहन विभाग के नवाचार को लेकर प्रभावी कदम उठा रहे हैं। मंडल में कुल 23 चीनी मिलें हैं जिसमें सबसे अधिक 10 बिजनौर में हैं। बैठक में तय हुआ है कि अब ट्रॉलों से गन्ने की ढुलाई नहीं होगी। गन्ना ढुलाई वाले अन्य वाहनों में पट्टे से गन्ना बांधा जाएगा। मंडलायुक्त ने क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्रों से मिलों तक गन्ने की ढुलाई ट्रकों के जरिए करने का निर्देश मिल प्रबंधन को दिया है।
जानिए, संभागीय परिवहन विभाग का नवाचार क्या है?
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रणव झा ने मिल प्रबंधकों की बैठक में गन्ना ढुलाई में सुरक्षा के मद्देनजर इस तरीके की सिलसिलेवार चर्चा की। बताया कि ट्रकों और ट्रॉलों में प्लास्टिक की स्ट्रेच बेल्ट के इस्तेमाल से गन्ने की सुरक्षित ढुलाई की जाए। इसके लिए ट्रकों में तीन से चार और ट्रॉलों में छह बेल्ट लगेंगे। वाहन पर भार कम भी नहीं होगा और हादसों के खतरे न्यूनतम होने की उम्मीद बढ़ जाएगी। इसके लिए क्रय केंद्र के कर्मचारियों को बेल्ट बांधने के लिए प्रशिक्षित करना होगा। आरटीओ ने बताया कि मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को छोटे वाहनों पर गन्ना लाने के दौरान तीन मीटर लाल रंग के कपड़े और रिफ्लेक्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।