उमस भरी गर्मी कर रही बीमार, ओपीडी 500 के पार
बदलता मौसम और उमस भरी गर्मी लोगों को बीमार कर रही है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज 500 से ज्यादा लोग इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज बुखार, खांसी और खुजली के आ रहे हैं। चिकित्सक ने...
बदलता मौसम और उमस भरी गर्मी लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में खानपान और खुद की देखभाल करना जरूरी है। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी की बात करें तो यहां पर हर रोज 500 से ज्यादा लोग इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी ओपीडी 505 रही। सबसे ज्यादा मरीज बुखार, खांसी और खुजली आदि के आ रहे हैं। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में 505 मरीज देखे गए। सीएचसी केंद्र के लैब टेक्नीशियन प्रमोद कुमार ने बताया मंगलवार को 27 लोगों के बुखार की जांच की गई, जिसमें टाइफाइड, डेंगू और मलेरिया का कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। प्रतिदिन वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल ने बताया कि तेज धूप में बाहर कम निकले और दिन में घर से निकलने पर धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें। पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को ऐसे में विशेष ध्यान रखें। बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना ऐसे मौसम में बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।