ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसंशोधित:एक अक्तूबर से उत्तराखंड को चलने लगेंगी रोडवेज बसें

संशोधित:एक अक्तूबर से उत्तराखंड को चलने लगेंगी रोडवेज बसें

उत्तराखंड की बस सेवा एक अक्तूबर से शुरू होने के आसार बने हैं,उत्तराखंड शासन ने सभी मानक शर्तों के साथ संचालन की बात कही है। यूपी रोडवेज के अफसरों ने कहा किआदेश जारी होने के साथ ही बस संचालन होने...

संशोधित:एक अक्तूबर से उत्तराखंड को चलने लगेंगी रोडवेज बसें
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 29 Sep 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में अंतरराज्जीय बसें सीट क्षमता के मुताबिक सवारी ले जा सकेंगी

रोडवेज बसों में सवारियों को खड़ा करके ले जाने की नहीं होगीअनुमति

उत्तराखंड मुख्य सचिव ने सार्वजनिक परिवहन संचालन को जारी किए आदेश

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना के चलते छह माह से उत्तराखंड और यूपी के बीच बसों का संचालन ठप चल रहा था। अब दोनों सरकारों के बीच बनी सहमति के बाद शर्तों के साथ बसें चलाने की अनुमति मिली है। उत्तराखंड सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब यूपी सरकार के पास फाइल आई है। वहां की शर्तों को अपने मुताबिक तैयार कर आदेश जारी करने को लेकर काम हो रहा है। उत्तराखंड मुख्य सचिव के पत्र में सार्वजनिक परिवहन संचालन बुधवार से करने के बात कही है, जिसमें वाहन की सीट क्षमता के हिसाब से सवारियां ले जाने, सवारियों को खड़ा कर सफर न कराने के साथ प्रारंभिक चरण में 100-100 बसों के साथ बस संचालन करने को कहा गया है। आरएम अतुल जैन ने कहा कि मुख्यालय से स्पष्ट आदेश आने पर बसों का संचालन निर्धारित रूटों पर शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें