
आश्रम पद्धति विद्यालय के कायाकल्प को मांगे दो करोड़
संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद में आश्रम पद्धति विद्यालय के कायाकल्प के लिए 2 करोड़ रुपये की धनराशि मांगी गई है। सिडको ने समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजकर छात्रावास की सुविधाओं के विस्तार के लिए यह अनुरोध किया। पिछले...
मुरादाबाद। दो करोड़ रुपये से आश्रम पद्धति विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए शासन से धन की मांग की गई है। गुरुवार को सिडको की ओर से समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजा गया। छात्रावास की सुविधाओं के विस्तार के लिए दो करोड़ की मांग की गई। जून माह में भी समाज कल्याण विभाग की ओर से इस कार्य के लिए शासन को अनुरोध पत्र भेजा गया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि सिडको के एक्सईएन एके वर्मा को विद्यालय में खिड़की, जाली, पल्ले, पंखे, वायरिंग और कुर्सी मेज के प्रस्ताव शामिल कराए गए। कायाकल्प के रिवाइज्ड प्रस्ताव में दो करोड़ रुपये का व्यय का आगणन तैयार हुआ है।

सुविधाओं की कमी को लेकर छात्रों ने बीते दिनों हंगामा किया था। बताया कि विभाग के उप निदेशक स्तर से भी संसाधनों की कमी को लेकर रिपोर्ट भेजी गई है। सिडको की ओर से ही प्रदेश भर में विद्यालय और छात्रावास का निर्माण कार्य होता है। प्रधानाचार्य संगीता ने बताया कि छात्रों को तख्त का इंतजाम कराया जा रहा है। गुरुवार को मच्छरदानी का वितरण किया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




