ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमाता-पिता का करो सम्मान जीवन हो जाएगा पूज्य

माता-पिता का करो सम्मान जीवन हो जाएगा पूज्य

ग्राम सलेमपुर में हरि कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथा व्यास स्वामी राजेंद्र आनंद महाराज ने कहा कि मुझ में भी राम है, तुझ में भी राम है सभी में राम...

माता-पिता का करो सम्मान जीवन हो जाएगा पूज्य
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 25 Feb 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कांठ। ग्राम सलेमपुर में हरि कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथा व्यास स्वामी राजेंद्र आनंद महाराज ने कहा कि मुझ में भी राम है, तुझ में भी राम है सभी में राम समाया है। इसीलिए भगवान राम का भजन करो जीवन सफल हो जाएगा। मां का सम्मान करो जीवन पूज्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कबीरदास कहते हैं कि मैं तो राम जी का दास हूं, मैंने तो राम नाम का पट्टा अपने गले में धारण कर रखा है इसलिए मैं भी राम का सेवक हूं। उन्होंने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि एक पूजा का स्थान निर्धारित करो। जीवन में एक लक्ष्य रखो एवं एक आराध्य देव सुनिश्चित करो, मनुष्य को क्रोध कभी नहीं करना चाहिए। क्रोध स्वयं उस आले  को जलाकर राख कर देता है जिस आले में वह रखा जाता है। उसी प्रकार क्रोध क्रोधी को नष्ट कर देता है। इस अवसर पर काशीपुर बिश्नोई सभा , महमूदपुर बिश्नोई सभा, राजीपुर बिश्नोई सभा एवं कांठ बिश्नोई सभा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कमेटी के ओमप्रकाश सिंह बिश्नोई, अनुज बिश्नोई, पुनीत बिश्नोई, धर्मेंद्र बिश्नोई, रानू बिश्नोई, राजीव बिश्नोई, अंकित बिश्नोई, ऋषभ बिश्नोई, रितिक बिश्नोई, सगुन विश्नोई आदि उपस्थित रहे। धर्मेंद्र विश्नोई, रानू विश्नोई, अभय कुमार विश्नोई एवं मोहित बिश्नोई ने प्रसाद का वितरण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें