ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरेल कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव, अफसरों को सुकून

रेल कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव, अफसरों को सुकून

कोरोना संक्रमण की आशंका में घिरे 13 रेल कर्मचारियों में से चार की ब्लड सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी रेल कर्मचारियों को रेलवे के रेस्ट रूम में क्वारंटाइन में रखा गया है। इनमें चार की जांच रिपोर्ट...

रेल कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव, अफसरों को सुकून
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 02 Apr 2020 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण की आशंका में घिरे 13 रेल कर्मचारियों में से चार की ब्लड सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी रेल कर्मचारियों को रेलवे के रेस्ट रूम में क्वारंटाइन में रखा गया है। इनमें चार की जांच रिपोर्ट बुधवार को मिली तो रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। अभी रेल प्रशासन फिर से इनकी जांच कराएगा। जबकि दूसरी ओर एक और रेल कर्मचारी को संक्रमण की आशंका में क्वारंटाइन में लाया गया। अस्पताल के डाक्टरों ने देर रात टोकन पोर्टर को भर्ती कराया है। लोको पायलट के संपर्क से कोरोना संक्रमण की आशंका में घिरे मुरादाबाद के चालकों समेत 13 रेल कर्मियों को रेस्ट हाउस में बने क्वारंटाइन में रखा गया। इन सभी को मुरादाबाद में रेस्ट हाउस में रखा गया है। संक्रमण की आशंका में लोको पायलट समेत रेल कर्मियों के ब्लड सैंपल लिए गए। मंगलवार को चारों के सैंपल की जांच को भेजे गए। दो दिन बाद बुधवार को आई रिपोर्ट में निगेटिव निकली। इससे रेल कर्मियों के साथ अफसरों को भी राहत महसूस कर रहे है। दूसरी ओर बुधवार की देर रात एक अन्य रेल कर्मचारी को क्वारंटाइन लाया गया। रेलवे में टोकन पोर्टर में तैनात कर्मचारी को रेल अस्पताल के डाक्टरों ने भेजा। इसे मिलाकर अब क्वारंटाइन में 14 कर्मचारी हो गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें