Relief from Humid Heat Light Rain Drops Temperature by 7 Degrees in Moradabad रिमझिम बारिश ने दी उमस भरी गर्मी से राहत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRelief from Humid Heat Light Rain Drops Temperature by 7 Degrees in Moradabad

रिमझिम बारिश ने दी उमस भरी गर्मी से राहत

Moradabad News - सोमवार तड़के हुई हल्की बारिश ने मुरादाबाद में भीषण गर्मी से राहत प्रदान की। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से घटकर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बूंदाबांदी और हल्की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 21 July 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
रिमझिम बारिश ने दी उमस भरी गर्मी से राहत

सोमवार तड़के से सुबह तक हुई रिमझिम बारिश ने शहरवासियों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। हल्की बारिश के बाद दिन में धूप नहीं निकली जिसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। मुरादाबाद में सावन के महीने में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया था, लेकिन, कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी ही हुई। जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला पर सिर्फ दो मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई।

हालांकि, इस बारिश की वजह से तापमान घटने से जबरदस्त उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को आसमान पर आंशिक तौर से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।